जानबूझकर वाहन चालक ने एक कुत्ते के बच्चे को रौंद दिया

रानीगंज। जानबूझकर वाहन चालक ने एक कुत्ते के बच्चे को रौंद दिया ।नाराज लोगों ने वाहन चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया। बीते रात रानीगंज मारवाड़ी पट्टी मैं एक चार पहिया वाहन के ऊपर यह आरोप रहा कि उसने जानबूझकर कुत्ते के बच्चे को रौंदकर हत्या कर दिया। वॉइसलेस संस्था के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि हम लोग रानीगंज अंचल के जितने भी लावारिस कुत्ते हैं उसे खाना खिलाते हैं और उसके गले में पट्टा रेडियम युक्त बांध देते हैं जिससे सामने से आने वाले वाहन कुत्ते को देख सकें हम लोगों ने यहां देखा लोगों ने वाहन चालक को कई तरह से रोकने का प्रयास किया इसके बावजूद भी वाहन चालक ने कुत्ते को रौंद दिया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रसून चक्रवर्ती ने कहां है कि किसी भी प्राणी का आप इस कदर हत्या नहीं कर सकते हैं। आज की घटना दुखद घटना है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि वाहन चालक को समझाने के बावजूद भी अपराध को किए। पुलिस घटना स्थल पर आकर स्थिति को नियंत्रण में करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!