बराकर—टाटा एवं डाबर कंपनी की शिकायत पर इंफोर्समेंट विभाग एवं कुल्टी पुलिस ने एक साथ नियामतपुर लिथुरिया रोड में अनीश शर्मा नामक एक व्यवसायी के दुकान में छापामारी की।इस छापामारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली निहार तेल बरामद की।इसके अलावा उक्त दुकान से नकली तेल बनाने वाले भारी मात्रा में उपकरण जब्त किया गया।पुलिस ने इस मामले में व्यवसायी अनीश शर्मा को गिरफ्तार किया।पुलिस का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों ने नकली निहार तेल बनाकर बाजारों में बिक्री करने को लेकर शिकायत की थी।जिसके आधार पर छापामारी की गयी।गिरफ्तार व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।पुलिस ने इस केश की जांच शुरू कर दिया है।पुलिस इस मामले की तह तक जाने में लगी हुयी है कि कब से नकली तेल बनाने का कारोबार चल रहा था।जानकारी के मुताबिक कई ब्रांडेड कंपनी का नकली सामान बनाकर विभिन्न इलाके के दुकानदारों को कम कीमत में बिक्री की जाती है।नकली सामान बनाने वाले की खोज में कुल्टी पुलिस की ओर से कई इलाके में छापामारी की जा रही है। इस के पहले भी कुल्टी में पजकडी गई थी नकली तेल बनाने के कारोबारी ।
कुल्टी पुलिस ने नियामतपुर में छापामारी कर भारी मात्रा में जब्त किया नकली निहार तेल ASANSOL EXPRESS NEWS
