राज्य सड़क पर एक मोटर वैन की पुलिस की गाड़ी से टक्कर हो जाने से राज्य पुलिस का एक होमगार्ड, तीन बच्चे और एक मोटर वैन का चालक घायल
दुर्गापुर जाहिद अनवर निजोस सोंगबाद :शुक्रवार दोपहर दुर्गापुर में 9 नंबर राज्य सड़क पर एक मोटर वैन की पुलिस की गाड़ी से टक्कर हो जाने से राज्य पुलिस का एक होमगार्ड, तीन बच्चे और एक मोटर वैन का चालक घायल हो गया. कोक ओवेन थाने की पुलिस की एक गाड़ी दुर्गापुर बैराज की ओर जा रही थी. .उधर, दुर्गापुर बैराज की ओर से एक युवक बच्चे को मोटर वैन में बैठाकर ला रहा था. तभी दोनों वाहन नियंत्रण खो बैठे और आमने-सामने टकरा गए। घायल राज्य पुलिस के होमगार्ड बबलू गांगुली। . 3 बच्चों के साथ होमगार्ड और युवक को गंभीर हालत में दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे से इलाके में भारी हड़कंप मच गया
राज्य सड़क पर एक मोटर वैन की पुलिस की गाड़ी से टक्कर हो जाने से राज्य पुलिस का एक होमगार्ड, तीन बच्चे और एक मोटर वैन का चालक घायल ASANSOL EXPRESS NEWS
