क्रांति सिंह रानीगंज:- मानसून की शुरुआत होने से पहले ही रानीगंज के कृषि प्रधान इलाका नूपुर ग्राम के कृषकों के विभिन्न समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार के सिंचाई विभाग तत्पर हो गया है। हर साल यहां के किसानों की लाखों रुपए की फसल बारिश के दौरान नष्ट हो जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए 6 किलोमीटर नहर बनाने का पश्चिम बर्दवान सिंचाई विभाग ने निर्णय लिया है। नहर का निर्माण जितनी जल्द से जल्द हो सके इसे लेकर ही रानीगंज बल्लभपुर ग्राम पंचायत के नुपुर गांव का बीडीओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रांनीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, बल्लभपुर ग्राम पंचायत प्रधान ममता प्रसाद, उप प्रधान सिधान मंडल, स्थाई समिति के शिवराम कारा, कृषि विभाग के मलय बाउरी सहित अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित थे। सनद रहे कि भारी बारिश की वजह से पिछले कुछ सालों से नूपुर इलाके के किसानों की उपजाऊ जमीन नष्ट हो जा रही है एवं लाखो की फसलें नष्ट हो जा रही है। रांनीगंज बीडीओ अभीक बनर्जी ने कहा कि 64 लाख की लागत से इस नहर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 4 फ़ीट गहरा तथा 14 फ़ीट चौड़ा यह नहर बनाई जाएगी। प्रथम चरण में 3 किलोमीटर एवं उसके बाद और 3 किलोमीटर नहर बनाई जाएगी
इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना। किसानों ने बताया की नहर निर्माण के दौरान लॉक गेट निर्माण के साथ कलवर्ट तैयार कर के दोनों पास की मिट्टी ड्रेसिंग करने होंगे, जिसकी वजह से कैनल से पानी निकलने के दौरान मिट्टी कैनल में घुसकर पानी का रास्ता अवरुद्ध नहीं करेगी। वहीं इस परिदर्शन के दौरान रांनीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया ने बताया की बीडीओ पूरे काम पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि कांट्रेक्टर के काम से रांनीगंज बीडीओ खुश नहीं है।