क्रान्ति सिंह रानीगंज जे के नगर:– रानीगंज थाना अन्तर्गत निमचा फांडी पुलिस की ओर से शुक्रवार की संध्या इलाके में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान निमचा पुलिस फांडी प्रभारी बिजन समाद्दार एवं एएसआई रॉबिनसन मंडल के नेतृत्व में जे के नगर, बेलियाबथान, निमचा, तिराट, चापूई, रोटीबाटी सहित आस पास के इलाकों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 40 से 45 लीटर देशी शराब जब्त करने के साथ जे के नगर एवं तिराट से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार निमचा फांडी इलाके में चोरी छिपे कई जगहों पर अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। पुलिस के इस अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। निमचा फांडी प्रभारी बिजन समाद्दार ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।