रानीगंज के तिवारी पाड़ा यूथ क्लब की तरफ से शॉर्ट पिच नाइट क्रिकेट ASANSOL EXPRESS NEWS

रानीगंज जाहिद अनवर :शिल्पांचल में खेलकूद को बढ़ावा देने के मकसद से रानीगंज के तिवारी पाड़ा यूथ क्लब की तरफ से शॉर्ट पिच नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में न सिर्फ पश्चिम बर्दवान बल्कि बांकुड़ा जैसे पड़ोसी जिलों से भी खिलाड़ियों ने आकर हिस्सा लिया इस संदर्भ में आयोजकों में से एक गौरव ढलने बताया कि उनके क्लब की तरफ से पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है यह एक शार्ट पिच नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसमें 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं हर एक मैच 5 ओवर का होगा प्रतियोगिता कैनवस बॉल से खेली जाएगी यहां हर मैच के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार रखा गया है फाइनल मैच में भी मैन ऑफ द मैच और फाइनल मैच के उपरांत मैन ऑफ द सीरीज तथा सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार दिया जाएगा जीतने वाली टीम को 12000 रुपए नकद और एक ट्रॉफी तथा उपविजेता को 10000 रुपए नकद और एक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी । गौरव ढलने बताया कि यह उनका पहला प्र यास है और वह चाहते हैं कि लोगों के सहयोग से इस को और भी बड़े आकार में आने वाले सालों में लोगों के सामने पेश किया जाए प्रतियोगिता शुरू होने से पहले एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें इलाके के जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के बीच मैच खेला गया प्रतियोगिता के आयोजन में गौरव ढल के अलावा रत्नदीप मोदक शिवा रवानी राजा बागची सहित तिवारी पड़ा यूथ क्लब के तमाम सदस्यों की अहम भूमिका रही। ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!