Jamuria रविवार को बोगड़ा उदयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब की तरफ से बोगड़ा कॉलोनी एरिया में एक रक्तदान शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इसके साथ ही एक वेबसाइट का उद्घाटन किया गया साथ ही कुछ विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी बांटे गए और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए । कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । कार्यक्रम में मौजूद आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा की यह संगठन काफी लंबे समय से सामाजिक कार्यों में संलिप्त रही है और हमेशा इस संगठन के सदस्यों ने लोगों की मदद की है उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज को एक अच्छा संदेश पहुंचता है और उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए क्लब के सदस्यों को बधाई दी प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर कौशिक सुर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए बोगड़ा उदयन स्पोर्ट्स कल्चरल क्लब को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भले विज्ञान ने आज बहुत तरक्की कर ली है लेकिन आज भी विज्ञान के पास रक्त का कोई विकल्प नहीं है रक्त के बदले इंसान के शरीर में रक्त ही चढ़ाना पड़ता है इसलिए इस तरह के आयोजनों की खासी महत्ता है । कार्यक्रम के दौरान आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के अलावा 9 नंबर वार्ड की पार्षद वैशाखी बावरी बोगड़ा रिफ्यूजी कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल रतन कुमार दत्ता क्लब के अध्यक्ष रिंटु मंडल सचिव सुजीत नायक मलय धर आदि उपस्थित थे