रक्त संकट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के आह्वान पर सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांडी पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ASANSOL EXPRESS NEWS

 

आसनसोल एक्सप्रेस क्रान्ति सिंह :- राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में रक्त संकट को कम करने के लिए अब पुलिस कर्मियों को भी इस दिशा में पहल करने का आह्वान किया है। उनके इस आह्वान पर सोमवार को सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांडी पुलिस की ओर से एक रक्तदान शिविर आयोजित की गई। मुख्यमंत्री के “समर्पण” परियोजना के माध्यम से इस रक्तदान शिविर में 63 लोगों ने रक्तदान किया। पहले रक्त दाता के रुप में पुलिस फांडी के सहायक सब इंस्पेक्टर रंजीत सरकार ने रक्तदान किया। मौके पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष CPVF कर्मियों ने भी रक्तदान किया। वहीं इस अवसर पर मौजूद थे सहायक पुलिस आयुक्त सुकांत बंद्योपाध्याय, इंस्पेक्टर प्रभारी सालानपुर थाना के प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर पुलिस फांडी के प्रभारी राहुल मंडल, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति के सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक महामंत्री विजय सिंह सहित अन्य। यहाँ उपस्थित जिला ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी संजीत चटर्जी ने कहा कि पुलिस की पहल पर आज से आसनसोल पुलिस आयुक्त क्षेत्र में रक्तदान शुरू हो गया है। अगले एक सप्ताह में अलग-अलग पुलिस थानों में दस रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे जिला अस्पताल में हर साल लगभग 17 हजार यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। इसमें से 14,000 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों से आता है। सब से बड़ी बात यह है कि झारखंड के 60 लोगों सहित 350 थैलेसीमिया रोगियों को जिला अस्पताल से नियमित रूप से रक्त दिया जाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदेव भट्टाचार्य ने रक्त संकट और कैसे जिले में रक्त की आपूर्ति पिछले एक दशक में वृद्धि हुई है का उल्लेख किया है और रक्तदान में पुलिस कर्मियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान करने से गर्मी के इस मौसम में रक्त संकट में कमी आने की संभावना देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!