ASANSOL EXPRESS NEWS रानीगंज क्रान्ति सिंह :– कुनूस्तोरिया एरिया के टैगोर हॉल के प्रांगण में इनमोसा के द्वारा केरियर गौथ तथा खान सेफ्टी के ऊपर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आठ एरिया के इनमोसा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।मोगमा, सलानमपुर, सातग्राम, कुनुस्तूरिया, कजोडा, पांडवेश्वर, सोनपुर बजारी, बांकोला एरिया के ८० सदस्य, माइनिंग और ओवरमैन इस बैठक में उपस्थित रहें। इस दौरान इनमौसा के जनरल सेक्रेटरी पी. एन. मिश्रा, डिविजनल सेक्रेटरी सुखेंद्र राय चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट समीर चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम समस्त खान एरिया के पदाधिकारी गण अपने अपने एरिया के खान सेफ्टी और माइनिंग ओवरमैन को करियर ग्रोथ के बारे में तथा मेन पावर बजट की बारे में अपना अपना ध्यान आकर्षित किए। मुख्य रूप से खान में सेफ्टी के संसाधनों की कमी को उत्पादन में बाधा बताते हुए सभी ने एक मंच से अपने अपने वक्तव्य रखें तथा प्रमोशन के नाम पर मनमानी ढंग से मेन पावर बजट को कटौती करने का आरोप प्रबंधन पर लगाया।डिविजनल सेक्रेटरी सुखेन राय चौधरी ने कहां की प्रबंधक द्वारा मेन पावर बजट बनाई जाती है वो वह लोग अपने बंद ऐसी कमरे में बैठकर मैनपॉवर बजट बनाते हैं, जो धरातल से उन लोगों का कोई लेना देना नहीं है। जबकि हमारे इनमौसा के सदस्यों द्वारा एक व्यक्ति पर मनमानी ढंग से सेक्शन का चार्ज लास्टिंग और सेफ्टी काम दिया जाता है। मेन पावर बजट के अनुसार माइनिंग और ओवरमैन के प्रमोशन में बाधा आ रही है। अगर खान प्रबंधन सही ढंग से मेन पावर बजट नहीं बनाते हैं तो हम लोग वृहतम आंदोलन में जाएंगे। जनरल सेक्रेटरी पी एन मिश्रा ने कई बार हायर मैनेजमेंट के साथ में मीटिंग की, परंतु प्रबंधन द्वारा टालमटोल की जा रही है। पीएन मिश्रा द्वारा आगे की रणनीति की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के समय समस्त कल कारखाना बंद रही, फिर भी हमारे खान चालू रही, ताकि हमारे देश में ऊर्जा की कमी ना हो। हम लोगों ने कठिन परिस्थिति में भी खान से कोयला उत्पादन किया, लेकिन प्रबंधक द्वारा कोई सूझबूझ नही ली गई। खान श्रमिक के बारे में
इस कार्यक्रम का संचालक कुनूसतोरिया के सेक्रेटरी मनोज कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।
इनमोसा द्वारा केरियर गौथ तथा खान सेफ्टी के ऊपर कुनूस्तोरिया एरिया के टैगोर हॉल के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया ASANSOL EXPRESS NEWS
