अंजुमन के हॉल में रानीगंज दमकल विभाग की तरफ से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रानीगंज जाहिद अनवर :बुधवार को रानीगंज के अंजुमन इमदादे बाहिमि के तरफ से अंजुमन के हॉल में रानीगंज दमकल विभाग की तरफ से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां महिलाओं और बच्चियों को आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस बात की जानकारी दी गई रानीगंज दमकल विभाग के प्रभारी सुशांत चटर्जी ने बताया की दमकल विभाग की तरफ से पूरे पश्चिम बंगाल में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत विभिन्न कारखानों संस्थानों विद्यालयों कॉलेजों में जा जाकर दमकल विभाग के अधिकारी आम जनता को आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस बात की जानकारी दे रहे हैं जिससे कोई भयानक हादसा पेश ना आए रानीगंज के कई इलाकों में इस तरह के अभियान चलाए गए हैं और आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे उन्होंने बताया कि 5 मई से 5 जून तक यह पूरा महीना इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे वही रानीगंज अंजुमन इमदादे वाहिमी के सचिव मोहम्मद नदीम शाह बानी ने बताया कि बुधवार को रानीगंज दमकल विभाग द्वारा उनके संस्था के कार्यालय में एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत स्थानीय महिलाओं और बच्चियों को आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए इस को लेकर जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि आग लगने की स्थिति में लोग पेशोपेश में आ जाते हैं और इससे अग्निकांड की भयावहता बढ़ जाती है आज दमकल विभाग के अधिकारियों ने घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने पर किस तरह से उस पर काबू पाया जाए यह करके लोगों को दिखाया और इस संदर्भ में उन को जागरूक किया