रानीगंज क्रान्ति सिंह :– राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्वास्थ्य साथी योजना को जमीनी स्तर पर पूर्ण रुप से कार्यवांवित करने के लिए एक ओर जहां राज्य सरकार गंभीर दिख रही है, वहीं दूसरी ओर इस योजना को लेकर आम लोगों में भी उत्साह बढ़ता जा रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि स्वाथ्य साथी कार्ड धारकों की चिकित्सा नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा। वहीं दुआरे सरकार शिविर में भी सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ स्वास्थ्य साथी कार्ड बनवाने के लिए देखी गई। बुधवार को भी जेमेरी ग्राम पंचायत के प्रांगण में स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों की लम्बी कतार देखी गई। स्थानीय मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि दुआरे सरकार शिविर के दौरान जिन लोगों ने स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए आवेदन किया था, उन्ही का आज कार्ड बनाने का कार्य किया गया। इस दौरान 229 लोगों को कार्ड प्रदान किया जाएगा। कार्ड मिलने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कड़ी धूप में भी लोग स्वास्थ्य साथी कार्ड बनवाने के लिए लम्बी कतार में खड़े रहें।