रानीगंज शहर में टाउन हॉल एवं कम्युनिटी सेंटर निर्माण के लिए जगहों का किया गया निरिक्षण

रानीगंज क्रान्ति सिंह :– लंबे समय से रानीगंज सिटीजन फोरम की ओर से शहर में एक टाउन हॉल एवं कम्युनिटी सेंटर की मांग को क्रियान्वित करने के लिए एडीडीए के एक टीम ने रानीगंज के 3 जगहों का निरीक्षण किया, जिसमें एक पंडित पोखर, दूसरा सियारसोल एवं तीसरा राजबारी ग्राम को चिन्हित किया गया। प्रथम चरण में 500 लोगों के लिए बैठने का व्यवस्था के साथ इसे बनाने की योजना है। अड्डा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार सहाना, विधायक प्रतिनिधि सांतनु बनर्जी, रानीगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गौतम घटक, सिटीजन फोरम के अरविंद सिंघानिया एवं दिनेश गुप्ता, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि विद्युत पांडे प्रमुख उपस्थित थे। विधायक प्रतिनिधि सांतनु बनर्जी ने बताया कि विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी के आदेशानुसार यहां सर्वेक्षण की गई है।जगह सुनिश्चित होने के बाद काम जल्द से जल्द शुरू की जाएगी।रानीगंज सिटीजन फोरम की ओर से लम्बे समय से टाउन हॉल एवं ऑडिटोरियम को लेकर पत्राचार कर मांग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!