लाइफलाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का शिलान्यास मंत्री मलय घटक ने किया ASANSOL EXPRESS NEWS

क्रान्ति सिंह जामुडिया:– लाइफलाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट जल्द ही जामुड़िया विधानसभा इलाके के गोविंदनगर के नजदीक एमएम वैली हाउजिंग परिसर में तैयार होगा, जो की सभी अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैस अस्पताल होगा। इस 750 बेड़ों वाली प्रस्तावित अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास रविवार को मंत्री मलय घटक ने शीलापट्ट का अनावरण कर किया। इससे पहले मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसका उद्घाटन मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एडीडीए के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अस्पताल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डॉक्टर जयंत भट्टाचार्य ने सभी उपस्थित अतिथियों को पौधा, उत्तरीय एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जयंत भट्टाचार्य ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए आज हमें दक्षिण भारत तथा अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता है। यहां अस्पताल बन जाने के बाद सभी सुविधाएं मिलेंगी। विशेषकर यहां आईसीसीयू,

एनआईसीयू सहित सभी तरह की सुविधा रहेगी। यहां सभी विशेषज्ञ डॉक्टर जैसे शिशु रोग विशेषज्ञ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी आदि सभी जटिल रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर यहां उपस्थित रहेंगे। पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में मेडिकल के छात्र यहां पढ़ाई भी कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भी सुविधाओं की बात हो रही है उसे कहना नहीं करके दिखाना है। इस दौरान मंत्री मलय घटक, अमरनाथ चटर्जी, तापस बनर्जी एवं हरेराम सिंह ने भी अपने वक्तव्य रखे। मौके पर मंत्री मलय घटक ने अपने वक्तव्य में कहा कि यहां पर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की बहुत जरूरत थी, इसके लिए हमें दुर्गापुर पर निर्भर रहना पड़ता था। यहां अस्पताल होने से मरीजों को जिन्हें तुरंत दिशा की जरूरत पड़ेगी वह यहां पूरी हो जाएगी। आसनसोल शहर जो कि भारत का रीढ़ कहा जाता था, वह अपनी पहचान खो चुका था, क्योंकि यहां पर बड़े-बड़े उद्योग थे जो बंद हो चुके हैं। जिनमें सेनरेले साइकिल फैक्ट्री, ग्लास फैक्ट्री, बर्न स्टैंडर्ड, कुल्टी इस्पात सहित कई कल कारखाने बंद हो चुके हैं। ममता बनर्जी की सरकार आने के बाद धीरे-धीरे फिर से आसनसोल अपना पुराना रुतबा में आ रहा है। आसनसोल शहर को काजी नजरूल विश्वविद्यालय मिला है तथा अब मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल मिलने जा रहा है। यहां पर विभिन्न कल कारखानों को खोलने के लिए इंडस्ट्रियल हब भी बनाया जाएगा। इस जगह पर अस्पताल बनने से झारखंड का सीमा क्षेत्र होने के कारण यहां झारखंड एवं बिहार के मरीज भी आ पाएंगे। भविष्य में आसनसोल को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी उन्नत बनाना है। वहीं विधायक हरेराम सिंह ने कहा की दीर्घ दिनों से जामुड़िया क्षेत्र में बड़ा अस्पताल की मांग की थी। जो मेरे विधानसभा इलाके में बनने से यह कमी पूरी हो जाएगी। साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से इस अस्पताल में स्वास्थ्य साथी कार्ड के माध्यम से गरीबों के इलाज करने की भी बात कही, जिसे अस्पताल पक्ष ने पूरा करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!