निमचा पठान धौडा में 2 लाख 20 हजार की लागत से ढलाई रास्ता का कार्य हुआ शुरू

क्रान्ति सिंह रानीगंज:– रानीगंज पंचायत समिति एवं रानीगंज प्रखंड विकास कार्यालय की पहल पर रानीगंज के तिराट ग्राम पंचायत की ओर से 2 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निमचा पठान धौड़ा इलाके में ढलाई रास्ता का निर्माण कार्य शुरू किया गया। यह सड़क पिछले लंबे समय से जर्जर स्थिति में था, जिसके कारण आस पास रहने वाले लोगों को यहां आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए तिराट ग्राम पंचायत की ओर से ढलाई रास्ता का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर पठान धौड़ा क्षेत्र के लालू खान, कालू खान, अफरोज खान के साथ निमचा कोलियरी के युवा समाजसेवी अर्जुन सिंह, तिराट ग्राम पंचायत के सदस्य बिकास सिंह और केकेएससी के सचिव शिबू यादव मौजूद थे। मौके पर अर्जुन सिंह ने कहा कि राज्य में तृणमुल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे राज्य में चौतरफा विकास हुआ है। इसी दिशा में रानीगंज पंचायत समिति एवं रानीगंज प्रखंड विकास कार्यालय की ओर से सिर्फ तिराट ग्राम पंचायत इलाकों में ही नहीं बल्कि सभी छह ग्राम पंचायतों में अभूतपूर्व विकास का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार सहित सभी महत्वकांक्षी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के पूरे राज्य के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है, जो कि किसी और राज्य में देखने नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने लोगों के साथ रहकर लोगों की सेवा सदैव की है, जिसके कारण तृणमूल कांग्रेस पर लोगों का विश्वास बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!