क्रान्ति सिंह अंडाल : अंडाल स्थित काजी नजरूल एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा। यह बातें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अंडाल एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सामने कही।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांकुड़ा का दौरा जल्दी समाप्त कर बुधवार को कोलकाता के लिए वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार गायक केके के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हुई। एयरपोर्ट पर डीएम एस. अरुण प्रसाद, पुलिस आयुक्त एन. सुधीर कुमार, एडीडीए के सीईओ नितिन सिंघानिया, डीसीपी अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद थे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में इस एयरपोर्ट का महत्व और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बांकुड़ा का दौरा जल्द समाप्त कर उन्हें कोलकाता लौटना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि गायक केके के आकस्मिक निधन से काफी मर्माहत हैं। मात्र 54 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। वह एक अच्छे गायक थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिन पहले ही दुर्गापुर आई थी। यहां से पुरुलिया और बांकुड़ा के दौरे पर गई थीं। वहां प्रशासनिक सभा और जनसभा किया। बुधवार को बांकुड़ा में उनकी सभा दोपहर
12 बजे से थी। लेकिन केके के निधन के कारण वहां उन्होंने सभा को दो घंटे पहले ही संबोधित किया। उसके बाद केके को अंतिम विदाई देने के लिए कोलकाता रवाना हो गई।
प्रसिद्ध गायक केके के निधन पर मुख्यमंत्री को जाना पड़ा कोलकाता, कहा काजी नजरूल एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा
