क्रान्ति सिंह रानीगंज:– रानीगंज पंचायत समिति के एगरा ग्राम पंचायत अंतर्गत अमृतनगर कोलियरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिरने के बाद क्षेत्र में कुछ लोगों के खिलाफ अवैध रूप से पेड़ काटने व तस्करी करने के आरोप से इलाके में कोहराम मच गया है। इस बारे में पूछे जाने पर स्थानीय तृणमूल नेता ने कहा कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण इलाके के कुछ घरों पर गिरे पेड़ को काटकर हटाने की पहल की गई है। अवैध रूप से पेड़ों को काटकर बेचने के आरोपों को उन्होंने इंकार करते हुए इसे निराधार आरोप बताया है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा कि अनगिनत पेड़ों को काटकर लॉरियों में लाद कर तस्करी की गई है। इन आरोपो के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों, खनन अधिकारियों और प्रखंड विकास अधिकारी के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने इलाके में जाकर पूरे मामले की जांच की है और कहा कि वे इस मामले की पूरी जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वन विभाग की ओर से उक्त पूरे क्षेत्र में असंख्य वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। इस वृक्षारोपण से ही क्षेत्र की भूमिगत गैस खनन क्षेत्र की मिट्टी के कटाव को नियंत्रित करने में उपयोगी भूमिका निभाती है। खनन क्षेत्र में कई लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि अगर तूफान और बारिश के नाम पर बड़े पैमाने पर वनों की कटाई शुरू हुई तो यह इस क्षेत्र के लिए खतरनाक हो सकता है। भारी बारिश से इतने अधिक पेड़ गिरने की कोई संभावना नहीं है। बिना किसी झिझक के पेड़ों को काटकर क्षेत्र को और भी भयानक बना देने वाला कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चंद रुपयों के लालच में इन पेड़ों को काटने और उनकी तस्करी के उद्देश्य स्पष्ट हो गया है। प्रकृति प्रेमी लोगो को आशंका है कि इस तरह अवैध रूप से तस्कर गिरोह के सदस्यों द्वारा इस तरह से पेड़ों को काटने से इलाके का पूरा पर्यावरण नष्ट हो जायेगा। अब यह देखा जाना बाकी है कि वनों की कटाई करने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन अतीत में क्या कार्रवाई करता है?