क्रान्ति सिंह रानीगंज:– एगरा ग्राम पंचायत के साहेबगंज मोड़ के समीप अनुराग डांगा के लोगों ने जमीन समतल करने के नाम पर भूस्वामी द्वारा तालाब को अवैध रूप से भरने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ गुरुवार को भूमि समतल करने का कार्य को बंद करवाकर रानीगंज थाना के बल्लभपुर फाड़ी एवं रानीगंज प्रखंड विकास अधिकारी से लिखित शिकायत की है। उनका दावा है कि कार्य स्थल के निकट ही एक आईसीडीएस केंद्र है, जिसका कुछ भाग निर्माण कार्य के दौरान ध्वस्त कर दिया गया है, जिसके खिलाफ भी उन्होंने शिकायत की है। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पंचायत समिति के सभापति बिनोद नोनिया, बल्लभपुर फाड़ी के आईसी तापस मंडल, ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उपप्रधान समेत कई अन्य ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले का जांच किया। हालांकि, जिस जमीन के खिलाफ उक्त सभी आरोप लगाए गए हैं, वह जमीन मालिक अदल रुइदास ने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपनी ही जमीन को समतल करने का कार्य करवा रहें हैं, तालाब के किसी भी हिस्से को समतल नहीं किया गया है।साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसके निर्माण के दौरान आईसीडीएस केंद्र के किसी भी हिस्से को तोड़ा नहीं गया है। इस घटना के संबंध में रानीगंज प्रखंड विकास कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि सभी मुद्दों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।