क्रान्ति सिंह रानीगंज:– शुक्रवार को प्रकाशित हुए माध्यमिक परीक्षा के नतीजे शिल्पांचल के लिए खुशी की सौगात लेकर आई। आसनसोल के उमारानी गोराई हाई स्कूल में पढ़ने वाली तथा रानीगंज गिरजा पाड़ा निवासी अनन्या दासगुप्ता ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल कर पूरे शिल्पांचल को गौरवांवित किया है। इसके बाद अनन्या के लिए बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। स्थानीय पार्षद राजू सिंह अनन्या के घर पहुंचे और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अनन्या को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने अनन्या के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मौके पर राजू सिंह ने कहा कि यह पूरे रानीगंज के लिए एक बहुत बड़े गर्व का दिन है कि रानीगंज की बेटी अनन्या दासगुप्ता पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर आई हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा में पूरे राज्य में इतना ऊंचा मकाम हासिल करना आसान काम नहीं होता, लेकिन अनन्या ने इस मुश्किल को आसान बना दिया और आज का दिन रानीगंज के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। राजू सिंह ने कहा कि अनन्या एक बहुत ही मेधावी छात्रा है, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से यह स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने अनन्या को उनके भावी जीवन के लिए बधाई दी और आशा प्रकट की कि आने वाले समय में अनन्या और भी ऊंची उपलब्धियां हासिल करेंगी और अपने परिवार के साथ साथ अपने शहर और प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगी। पार्षद राजू सिंह ने कहा कि इसके लिए उनकी तरफ से जो भी मदद की जरूरत होगी वह करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसी प्रतिभाशाली छात्रा की प्रतिभा व्यर्थ नहीं जानी चाहिए और इसके लिए वह अपनी तरफ से भी हर संभव प्रयास करेंगे।
माध्यमिक परीक्षा में रानीगंज की अनन्या ने राज्य में तीसरा स्थान किया प्राप्त, बधाई देने वालों का लगा तांता
