रानीगंज: रानीगंज के अमरसोटा ग्राम पंचायत के एक कार्यकर्ता की मंगलवार को नेशनल रोड नंबर 2 पर कार की चपेट में आने से सड़क हादसे में मौत हो गयी. पता चला है कि पंचायत कार्यकर्ता उसी दिन नवाघंटी से अपने दोपहिया स्कूटर में सवार होकर बंसरा जंक्शन से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर बंशरा जंक्शन पर पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने युवक को दौड़ाया. आसनसोल जिला अस्पताल के लिए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि 53 वर्षीय व्यक्ति विकास दे हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर के नबाघंटी क्षेत्र का रहने वाला था. वह लंबे समय से पंचायत कार्यालय में कार्यरत था. शुरुआत में रानीगंज के बंशरा क्षेत्र के अमरसोता ग्राम पंचायत में सड़क हादसे में उनकी मौत पर शोक का साया छाया रहा
सड़क हादसे में मौत एक पंचयत कर्मी
