रानीगंज के बड़ा बाजार इलाके में स्थित रक्षा काली मंदिर में बीती रात चोरी की कोशिश
रानीगंज :रानीगंज के बड़ा बाजार इलाके में स्थित रक्षा काली मंदिर में बीती रात चोरी की कोशिश की गई। आज सुबह जब लोग मंदिर परिसर में पंहुचे तो देखा कि मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ था। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जब मंदिर के पुजारी गोपीबल राय आज स्थानीय दुकानदार नरेश सोना वाले मंदिर के पास पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला और कुंडी दोनों टूटे हुए थे और चोर ताला भी लेकर चले गए थे । मंदिर के पुजारी ने कहा कि चोरों ने बीती रात मंदिर में चोरी की कोशिश की थी वह लोग रात 10 बजे मंदिर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर जाते हैं आज सुबह जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने ताला तोड़ दिया है और कुंडी भी टूटी हुई है चोर ताला भी लेकर चले गए हैं पुजारी ने कहा किकैसा समय आ गया है कि मंदिर भी अब सुरक्षित नहीं है अपराधी मंदिरों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे । घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई ।