रवि माजी की लाश आज सुबह बेलिया बथान में एक पार्क में एक पेड़ से लटकती हुई पाई में इलाके सनसनी फ़ैल गई
रानीगंज : जेके नगर के बेलिया बथान के रहने वाले 20 वर्षीय रवि माजी की लाश आज सुबह बेलिया बथान में एक पार्क में एक पेड़ से लटकती हुई पाई गई जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई । मृतक के पिता सोम माजी ने कहा कि उनके बेटे को शराब की लत लग गई थी। उनका बेटा काम काज कुछ नही करता था। आज अचानक स्थानीय लोगों ने आकर उनको बताया कि उनके बेटे की लाश पार्क में एक पेड़ से लटकती हुई पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही नीमचा फारी की पुलिस प्रभारी रंजीत विश्वास के नेतृत्व में मौके पर पंहुची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया।
रवि माजी की लाश आज सुबह बेलिया बथान में एक पार्क में एक पेड़ से लटकती हुई पाई में इलाके सनसनी फ़ैल गई ASANSOL EXPRESS NEWS
